Article

श्री दुर्गा अष्टोत्तर शतनामावली: जानिए माँ दुर्गा के 108 नाम, मन्त्र और उनके अर्थ!

देवी दुर्गा सभी देवताओं के अंश से उत्पन्न हुई एक शक्ति पुंज हैं। पार्वती, काली, भगवती सब उन्ही के भिन्न भिन्न नाम व रूप हैं। देवी दुर्गा ब्रह्माण्ड की सर्वोच्च तथा परमशक्ति हैं। देवी दुर्गा की स्तुति के लिए उनके प्रमुख 108  नाम निम्न हैं :

यह भी पढ़े :-  दुर्लभ संयोग: क्यों है इस बार हरियाली अमावस्या इतनी ख़ास?

क्र.सं

नाम

मन्त्र

अर्थ

1.

सती

ॐ सती नमः

अग्नि में जल कर भी जीवित होने वाली

2.

साध्वी

ॐ साध्वी नमः

आशावादी

3.

भवप्रीता

ॐ भवप्रीता नमः

भगवान् शिव पर प्रीति रखने वाली

4.

भवानी

ॐ भवानी नमः

ब्रह्मांड की निवास

5.

भवमोचनी

ॐ भवमोचनी नमः 

संसार बंधनों से मुक्त करने वाली

6.

आर्या

  ॐ आर्या नमः

देवी

7.

दुर्गा

ॐ दुर्गा नमः 

अपराजेय

8.

जया

ॐ जाया नमः

विजयी

9.

आद्य

ॐ आद्या नमः

शुरूआत की वास्तविकता

10.

त्रिनेत्र

ॐ त्रिनेत्रा नमः

तीन आँखों वाली

11.

शूलधारिणी

ॐ शूलधारिणी नमः

शूल धारण करने वाली

12.

पिनाकधारिणी

ॐ पिनाक धारिणी नमः

शिव का त्रिशूल धारण करने वाली

13.

चित्रा

ॐ चित्रा नमः

सुरम्य, सुंदर

14.

चंद्रघंटा

ॐ चंद्रघंटा नमः

प्रचण्ड स्वर से घण्टा नाद करने वाली, घंटे की आवाज निकालने वाली

15.

महातपा

ॐ महातपा नमः,

भारी तपस्या करने वाली

16.

मन

ॐ मनः नमः

मनन- शक्ति

17.

बुद्धि

ॐ बुद्धि नमः

सर्वज्ञाता

18.

अहंकारा

ॐ अहंकारा नमः

अभिमान करने वाली

19.

चित्तरूपा

ॐ चित्तरूपा नमः

वह जो सोच की अवस्था में है

20.

चिता

ॐ चिता नमः

मृत्युशय्या

21.

चिति

ॐ चिति नमः

चेतना

22.

सर्वमन्त्रमयी

ॐ सर्वमन्त्रमयी नमः

सभी मंत्रों का ज्ञान रखने वाली

23.

सत्ता

ॐ सत्ता नमः

सत्-स्वरूपा, जो सब से ऊपर है

24.

सत्यानन्दस्वरूपिणी

ॐ सत्यानंद स्वरूपिणी  नमः

अनन्त आनंद का रूप

25.

अनन्ता

ॐ अनंता नमः 

जिनके स्वरूप का कहीं अन्त नहीं

26.

भाविनी

ॐ भाविनी नमः

सबको उत्पन्न करने वाली

27.

भाव्या

ॐ भाव्या नमः

भावना एवं ध्यान करने योग्य

28.

भव्या

ॐ भव्या नमः

कल्याणरूपा, भव्यता के साथ

29.

अभव्या

ॐ अभव्या नमः

जिससे बढ़कर भव्य कुछ नहीं

30.

सदागति

ॐ सदगति नमः 

हमेशा गति में, मोक्ष दान

31.

शाम्भवी

ॐ शाम्भवी नमः

शिवप्रिया, शंभू की पत्नी

32.

देवमाता

ॐ देवमाता नमः

देवगण की माता

33.

चिन्ता

ॐ चिंता नमः

चिन्ता

34.

रत्नप्रिया

ॐ रत्नप्रिया नमः

गहने से प्यार

35.

सर्वविद्या

ॐ सर्वविद्या नमः

ज्ञान का निवास

36.

दक्षकन्या

ॐ दक्षकन्या नमः

दक्ष की बेटी

37.

दक्षयज्ञविनाशिनी

ॐ दक्षयज्ञविनाशिनी नमः

दक्ष के यज्ञ को रोकने वाली

38.

अपर्णा

ॐ अपर्णा नमः

तपस्या के समय पत्ते को भी न खाने वाली

39.

अनेकवर्णा

ॐ अनेकवर्णा नमः

अनेक रंगों वाली

40.

पाटला

ॐ पाटला नमः

लाल रंग वाली

41.

पाटलावती

ॐ पाटलावती नमः

गुलाब के फूल या लाल परिधान या फूल धारण करने वाली

42.

पट्टाम्बरपरीधाना

ॐ पट्टाम्बरपरिधाना नमः

रेशमी वस्त्र पहनने वाली

43.

कलामंजीरारंजिनी

ॐ कलमंजीर रंजिनी नमः

पायल को धारण करके प्रसन्न रहने वाली

44.

अमेय

ॐ अमेय नमः

जिसकी कोई सीमा नहीं

45.

विक्रमा

ॐ विक्रमा  नमः

असीम पराक्रमी

46.

क्रूरा

ॐ क्रूरा नमः

दैत्यों के प्रति कठोर

47.

सुन्दरी

ॐ सुंदरी नमः

सुंदर रूप वाली

48.

सुरसुन्दरी

ॐ सुरसुन्दरी नमः

अत्यंत सुंदर

49.

वनदुर्गा

ॐ वनदुर्गा नमः

जंगलों की देवी

50.

मातंगी

ॐ मातंगी नमः

मतंगा की देवी

51.

मातंगमुनिपूजिता

ॐ मतंगमुनिपूजिता नमः

बाबा मतंगा द्वारा पूजनीय

52.

ब्राह्मी

ॐ ब्राह्मी नमः

भगवान ब्रह्मा की शक्ति

53.

माहेश्वरी

ॐ माहेश्वरी नमः

प्रभु शिव की शक्ति

54.

इंद्री

ॐ ऐन्द्री नमः

इन्द्र की शक्ति

55.

कौमारी

ॐ कौमारी नमः

किशोरी

56.

वैष्णवी

ॐ वैष्णवी नमः

अजेय

57.

चामुण्डा

ॐ चामुण्डा नमः

चंड और मुंड का नाश करने वाली

58.

वाराही

ॐ वाराही नमः

वराह पर सवार होने वाली

59.

लक्ष्मी

ॐ लक्ष्मी नमः

सौभाग्य की देवी

60.

पुरुषाकृति

ॐ पुरुषाकृति नमः

वह जो पुरुष धारण कर ले

61.

विमिलौत्त्कार्शिनी

ॐ विमला नमः

आनन्द प्रदान करने वाली

62.

ज्ञाना

ॐ ज्ञाना नमः

ज्ञान से भरी हुई

63.

क्रिया

ॐ क्रिया नमः

हर कार्य में होने वाली

64.

नित्या

ॐ नित्या नमः

अनन्त

65.

बुद्धिदा

ॐ बुद्धिदा नमः

ज्ञान देने वाली

66.

बहुला

ॐ बहुला नमः

विभिन्न रूपों वाली

67.

बहुलप्रेमा

ॐ बहुलप्रेमा नमः

सर्व प्रिय

68.

सर्ववाहनवाहना

ॐ सर्ववाहनवाहना नमः

सभी वाहन पर विराजमान होने वाली

69.

निशुम्भशुम्भहननी

ॐ निशुम्भशुम्भहननी  नमः

शुम्भ, निशुम्भ का वध करने वाली

70.

महिषासुरमर्दिनि

ॐ महिषासुरमर्दिनि नमः

महिषासुर का वध करने वाली

71.

मधुकैटभहंत्री

ॐ मधुकैटभहन्त्री नमः

मधु व कैटभ का नाश करने वाली

72.

चण्डमुण्ड विनाशिनि

ॐ चण्डमुण्डविनाशिनि नमः

चंड और मुंड का नाश करने वाली

73.

सर्वासुरविनाशा

ॐ सर्वअसुरविनाशिनी नमः

सभी राक्षसों का नाश करने वाली

74.

सर्वदानवघातिनी

ॐ सर्वदानवघातिनी नमः

संहार के लिए शक्ति रखने वाली

75.

सर्वशास्त्रमयी

ॐ सर्वशास्त्रमय नमः

सभी सिद्धांतों में निपुण

76.

सत्या

ॐ सत्या नमः 

सच्चाई

77.

सर्वास्त्रधारिणी

ॐ सर्वास्त्रधारिणी नमः

सभी हथियारों धारण करने वाली

78.

अनेकशस्त्रहस्ता

ॐ अनेकशस्त्रहस्ता नमः

हाथों में कई हथियार धारण करने वाली

79.

अनेकास्त्रधारिणी

ॐ अनेकास्त्रधारिणी नमः

अनेक हथियारों को धारण करने वाली

80.

कुमारी

ॐ कुमारी नमः

सुंदर किशोरी

81.

एककन्या

ॐ एक कन्या नमः

कन्या

82.

कैशोरी

ॐ कैशोरी नमः

जवान लड़की

83.

युवती

ॐ युवती नमः

नारी

84.

यति

ॐ यति नमः

तपस्वी

85.

अप्रौढा

ॐ अप्रौढ़ा नमः

जो कभी पुराना ना हो

86.

प्रौढा

ॐ प्रोढ़ा नमः

जो पुराना है

87.

वृद्धमाता

ॐ वृद्धमाता नमः

शिथिल

88.

बलप्रदा

ॐ बलप्रदा नमः

शक्ति देने वाली

89.

महोदरी

ॐ महोदरी नमः

ब्रह्मांड को संभालने वाली

90.

मुक्तकेशी

ॐ मुक्तकेशी नमः

खुले बाल वाली

91.

घोररूपा

ॐ घोररूपा नमः

एक भयंकर दृष्टिकोण वाली

92.

महाबला

ॐ महाबला नमः

अपार शक्ति वाली

93.

अग्निज्वाला

ॐ अग्निज्वाला नमः

मार्मिक आग की तरह

94.

रौद्रमुखी

ॐ रौद्रमुखी नमः

विध्वंसक रुद्र की तरह भयंकर चेहरा

95.

कालरात्रि

ॐ कालरात्रि नमः

काले रंग वाली

96.

तपस्विनी

ॐ तपस्विनी नमः

तपस्या में लगे हुए

97.

नारायणी

ॐ नारायणी नमः

भगवान नारायण की विनाशकारी रूप

98.

भद्रकाली

ॐ भद्रकाली नमः

काली का भयंकर रूप

99.

विष्णुमाया

ॐ विष्णुमाया नमः

भगवान विष्णु का जादू

100.

जलोदरी

ॐ जलोदरी नमः

ब्रह्मांड में निवास करने वाली

101.

शिवदूती

ॐ शिवदूती नमः

भगवान शिव की राजदूत

102.

करली

 ॐ कराली नमः

हिंसक

103.

अनन्ता

ॐ अनंता नमः

विनाश रहित

104.

परमेश्वरी

ॐ परमेश्वरी नमः

प्रथम देवी

105.

कात्यायनी

ॐ कात्यायनी नमः

ऋषि कात्यायन द्वारा पूजनीय

106.

सावित्री

ॐ सावित्री नमः

सूर्य की बेटी

107.

प्रत्यक्षा

ॐ प्रत्यक्षा नमः

वास्तविक

108.

ब्रह्मवादिनी

ॐ ब्रह्मावादिनी नमः

वर्तमान में हर जगह वास करने वाली

 

 

संबंधित लेख :​