Article

नवरात्री के उपाय: इन उपायों से प्राप्त करें अधिक से अधिक लाभ!

नवरात्री के पावन पर्व में माता की उपासना तथा व्रत करने से मनुष्य को धन, संपत्ति, प्रसन्नता तथा यश आदि प्राप्त होते हैं। कित्नु कुछ ऐसे उपाय भी होते हैं जिनसे मनुष्य कम समय में अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है और अपने जीवन को आसान बना सकता है। आज कुछ ऐसे ही उपाय हम आपको बताएंगे जिससे आप नवरात्री के मौके का पूर्ण लाभ ले पाएं-

  • नवरात्री के दिन किसी भी शुभ मुहूर्त में तुलसी का पौधा अपने घर पर एक गमले में रोपें। अब इस पौधे की सुबह और शाम को पूजा करें, उसके पास एक घी का दीपक जलाएं और जल भी चढ़ाएं। इस प्रकार माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि आप पर पड़ेगी।​

यह भी पढ़ें:- क्या है चैत्र नवरात्रि मनाने की पौराणिक कथा? ( The Legend of Chaitra Navratri)​

भक्ति दर्शन एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

  • तुलसी के पौधे की तरह ही केले का वृक्ष भी अत्यंत शुभ होता है। अतः किसी शुभ मुहूर्त में केले का पौधा घर लाएं और इसे घर के पास ही किसी शुद्ध स्थान में लगाएं। इस पौधे पर प्रतिदिन जल चढ़ाएं और ख़ास तौर पर गुरूवार को इसकी पूजा करें। इस से धन घर पर टिका रहेगा और बेवजह खर्च नहीं होगा।
  • बड़ का वृक्ष भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है, इसलिए नवरात्री के अवसर पर बड़ का पत्ता घर लाएं और उस पर कच्ची हल्दी के लेप से स्वस्तिक बनाये और पूजा स्थल पर रख दें। सभी काम बिना किसी बाधा के पूर्ण होंगे।
  • माँ काली नवरात्रियों में सिद्धियां प्रदान करतीं हैं। माता को भी अपने पति की भांति धतूरा अत्यंत प्रिय है, इसलिए धतूरे की जड़ को नवरात्री में घर पर स्थापित कर महाकाली के बीजमंत्र का जाप करें। इस से शत्रु परास्त होंगे।

भक्ति दर्शन के नए अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें

  • नवरात्री में शंखपुष्पी की जड़ लाएं और इस जड़ को चाँदी की डिब्बी में रखकर घर की तिजोरी में रख दें, इससे आपकी तिजोरी सदा पैसों से भरी रहेगी।

संबंधित लेख :​​​​