Article

दिवाली पर इन उपायों को अपनाने से साल भर बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा!

हम सभी देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अनेक प्रयत्न करते हैं, और दिवाली का तो विशेषकर वर्ष भर इंतज़ार ही रहता है लक्ष्मी पूजन के लिए। भारतवर्ष में सभी त्योहारों में दिवाली का सर्वाधिक महत्व माना जाता है। इस दिन सही समय और शुभ मुहूर्त पर किये गए विधि विधान से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अगले वर्ष की आने वाली दिवाली तक घर धन-धान्य से भरा रहता है।     

साधारण पूजा के अलावा हम शास्त्रों में बताये गए कुछ उपायों से अति तीव्रता से लक्ष्मी जी की प्राप्ति कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपाय बतायंगे जिनसे आप सुगमता से माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर पायंगे और उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें - घर लें आएं ये वस्तु नहीं होगी कभी धन की कमी ​

१.) दीपावली के शुभ अवसर पर सभी दीपक अवश्य जलाते हैं, इस बार जब आप मंदिर में दीपक जलाएं तब उसमे एक लौंग डाल दें और हनुमान जी की आरती करें। आप किसी हनुमान मंदिर जाकर भी एक दीपक, जिसमे लौंग डली हो, अर्पित कर सकते हैं।

भक्ति दर्शन एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

२.) दीवाली के दिन प्रातःकाल उठकर स्नान आदि कर के शिव मंदिर जाएँ व शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाएं। अक्षत के दाने खंडित नहीं होने चाहिए।

३.) दीवाली के दिन घर की साफ सफाई नए झाड़ू से करनी चाहिए और पुरानी झाड़ू को फेंक देना चाहिए। जब झाड़ू उपयोग में न हो तब उसे कही छुपाकर रखना चाहिए। नयी झाड़ू धनतेरस के दिन भी ली सकती है।

४.)  दिवाली अमावस्या के दिन होती है, इसलिए इस दिन पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करना चाहिए, इस से काल सर्प दोष और शनि दोष से मुक्ति मिलती है।

५.) दीवाली के दिन पूजा के पश्चात् सम्पूर्ण घर में अर्थात सभी कमरों में शंख और घंटी बजानी चाहिए। इस से घर की सारी नकारात्मकता खतम हो जाती है।

६.) महालक्ष्मी जी की पूजा में पीली कौड़ियां रखना भी अत्यंत शुभ होता है। पीली कौड़ियां पूजा में रखने से धन सम्बन्धी परेशानियां ख़त्म हो जाती हैं।

७.) नारियल को श्रीफल कहा जाता है, और श्री का अर्थ है 'लक्ष्मी', नारियल की उत्पत्ति माँ लक्ष्मी से ही मानी जाती है। अतः नारियल को लक्ष्मी पूजा में शामिल कर उस पर भी अक्षत, कुमकुम तथा पुष्प आदि चढ़ाएं।

भक्ति दर्शन के नए अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करे

८.) दीपावली के दिन यदि किसी किन्नर से उसकी ख़ुशी से एक रुपया भी मिल जाये तो यह अत्यंत सौभाग्यशाली होता है।

९.) लक्ष्मी पूजन में सुपारी भी रखनी चाहिए, सुपारी का रोली में लपेटकर अक्षत, कुमकुम आदि से पूजन करें। और पूजा के पश्चात् यह सुपारी अपनी तिजोरी में रख लें।

१०.) दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और बिना पीछे देखे घर की तरफ आ जाएँ।

संबंधित लेख :​​​