Article

शरीर के इस अंग पर आज ही बांधे काला धागा हर चीज होगी आपके कदमो में

आपने अक्सर सुना होगा अपने बड़े बुर्जुगों के मुँह से कि किसी भी शुभ कार्य में काले कपड़े पहन कर मत जाना क्योंकि काले कपड़े को अशुभ माना गया है, मगर बुरी नज़र से बचने के लिये हमेशा काले रंग का ही प्रयोग किया जाता है जैसे काला धागा, काला टीका और काला तिल।

यह भी पढ़ें:- क्या है चैत्र नवरात्रि मनाने की पौराणिक कथा? ( The Legend of Chaitra Navratri)​

काले रंग का इस्तेमाल हम बुरी नज़र से बचने के लिये करते हैं, हमने अपने आसपास देखा है कि बड़े हो या बच्चे सबको बुरी नज़र से बचाने के लिये उन्हें काला टीका बांधा जाता है, बचपन से ही दादी और नानी की दी गई सीख को निभाते हुए काले धागे लोग बांधते हैं, मगर आपने कभी सोचा है कि लोग काला धागा क्यों बांधते हैं, काले धागा या काला टीका लगाने की परम्परा प्राचीन काल से चली आ रही है कुछ लोग इसे केवल अंधविश्वास मानते हैं, सामान्य समझ के अनुसार काला रंग नज़र लगाने वाले की एकाग्रता को भंग कर देता है जिसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा संबंधित व्यक्ति को प्रभावित नहीं कर पाती।

भक्ति दर्शन एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

भक्ति दर्शन के नए अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें

क्या आप जानते हैं कि काला धागा बांधने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है, हमारा शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है ये पंच तत्व हैं- पृथ्वी, वायु, अग्नि, जल और आकाश, हमारे शरीर का संचालन इनसे मिलने वाली ऊर्जा ही करती है, इनसे मिलने वाली ऊर्जा से ही हम सभी सुविधाओं को प्राप्त करते हैं, जब भी किसी इंसान की बुरी नज़र हमारी सुविधाओं को लगती है तब इन पंच तत्वों से मिलने वाली संबंधित सकारात्मक ऊर्जा हम तक नहीं पहुँच पाती है, इसलिये गले में काला धागा बांधा जाता है।

यह भी पढ़ें:- पापमोचनी एकादशीः- इस व्रत से मिलेगी सभी पापों से मुक्ति​

काला धागा बांधने से हम बुरी नज़र से तो बचते ही हैं साथ ही काला धागा हमें मालामाल भी बना देता है, अगर आप चाहते हैं कि आपके वारे न्यारे हो जाये तो हम आपको काले धागे का सरल व छोटा सा उपाय बता रहे हैं।
बाज़ार से रेशमी या सूती धागा ले आयें और किसी भी शनिवार या मंगलवार को ये काला धागा हनुमान जी के मंदिर ले जाएं, इस काले धागे में 9 छोटी छोटी गांठ लगा लें और इस पर हनुमान जी के पैरों का सिंदूर लगा लें, घर लाकर इस धागे को घर के मुख्य दरवाज़े पर बांध दें या तिजोरी पर बांध दें, इस एक छोटे से उपाय से आप बहुत जल्द मालामाल बन जायेंगे।

संबंधित लेख :​​​​